नई दिल्ली।
ये टेस्ट कप्तान बनने का दबाव है या फिर सिर्फ उनका फॉर्म, ये जो भी है लेकिन विराट कोहली के इस मौजूदा प्रदर्शन से टीम इंडिया को भारी नुकसान होता दिख रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुरू हुए अभ्यास मैच में भी विराट फ्लॉप हो गए हैं। - फिर फ्लॉपः विराट कोहली ने अभ्यास मैच की पहली पारी में पिच पर तब कदम रखा जब भारत सधी हुई शुरुआत के बाद अचानक दो विकेट गंवा चुका था। उम्मीद थी कि कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए वो पारी को संभाल लेंगे लेकिन विराट महज 8 रन बनाकर रजिथा की गेंद पर कैच आउट हो गए। नतीजतन भारतीय टीम को महज 22 रन के अंदर 3 झटके लग गए। - आइपीएल के बाद के हैरान करने वाले आंकड़ेः आइपीएल खत्म होने के बाद से विराट का ये फॉर्म चिंताजनक है लेकिन उससे बड़ी चिंता ये है कि वो उपमहाद्वीप की पिचों पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। एक समय था जब इन पिचों पर विराट को आउट करना आसान नहीं होता था। आइपीएल के बाद विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (अभ्यास मैच मिलाकर) कुल 7 पारियां खेलीं। ये हैं उन पारियों में विराट के आंकड़ेः 14 रन- भारत बनाम बांग्लादेश- टेस्ट मैच (फातुल्लाह) 1 रन- भारत बनाम बांग्लादेश- वनडे मैच (ढाका) 23 रन- भारत बनाम बांग्लादेश- वनडे मैच (ढाका) 25 रन- भारत बनाम बांग्लादेश- वनडे मैच (ढाका) 16 और 45 रन- इंडिया 'ए' बनाम ऑस्ट्रेलिया 'ए'- चार दिवसीय टेस्ट (चेन्नई) 8 रन- भारत बनाम श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन- अभ्यास मैच (कोलंबो) क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें